बलिया, अप्रैल 7 -- बलिया। कासिम बाजार (मवेशी अस्पताल मार्ग) पर चल रही शराब की दुकान को बंद कराने की मांग को लेकर चल रहे अनशन के बीच सोमवार की शाम को हंगामा हो गया। अनशनकारी व दुकानदार एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगा रहे हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गयी। रात के दस बजे तक अफरातफरी का माहौल बना रहा। अनशन करने वालों का कहना है कि शराब कारोबार से जुड़े लोगों ने विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों के साथ मारपीट की है। अनशन कर रहे सागर सिंह राहुल के अनुसार सभी लोग अनशन स्थल पर ही बैठकर आगे के आंदोलन की रणनीति बना रहे थे। एक लड़का बैठक से निकलकर जा रहा था। आरोप लगाया कि शराब कारोबार से जुड़े लोगों ने उसे बुरी तरह पीट दिया। एक अन्य व्यक्ति को भी पीटा गया। उधर, दुकानदार का कहना है कि अनशनकारियों ने सेल्समैन को पीटने के साथ ही दुकान पर ताला भी बंद कर दि...