हापुड़, जून 22 -- थाना क्षेत्र के गांव राजपुर मढैया में एक शराब की दुकान पर सेल्समैन के साथ मारपीट करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया है। बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव सलौनी निवासी अभिषेक ने बताया कि वह राजपुर मढैया में अंग्रेजी शराब की दुकान पर सेल्समैन है। आरोप है कि राजपुर मढैया निवासी अमित, प्रशांत और ललित और एक अज्ञात वहां पहुंचे और शराब मांगने लगे। पहले पैसे मांगे तो आरोपी ने पहले शराब मांगी, मना करने पर आरोपियों ने मारना पीटना शुरू कर दिया और जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। जिसके बाद पीडि़त ने थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ तहरीर दी और कार्रवाई की मांग की। थाना प्रभारी सुमित तोमर ने बताया कि चारों आरोपियों को शनिवार में गिरफ्तार कर लिया है, जिनको न्यायालय में पेश किया गया है...