शाहजहांपुर, फरवरी 28 -- बंडा। शराब का भुगतान जमा करने आए सेल्समैन की बाइक शराब की दुकान के सामने से चोरी हो गई। पीलीभीत जिले के गांव पिपरिया मजरा निवासी सुनील कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह पिपरिया मजरा में देशी शराब की दुकान पर सेल्समैन है। बुधवार दोपहर दो बजे बंडा देसी शराब की दुकान पर भुगतान जमा करने आया था, उसने अपनी बाइक दुकान के सामने खड़ी कर दी और वह हिसाब किताब करने लगा। इसी बीच कोई चोर उसकी बाइक उठा ले गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...