रिषिकेष, नवम्बर 10 -- मुनिकीरेती स्थित खारास्रोत में अंग्रेजी शराब की दुकान के संचालक ने कर्मचारियों के साथ अभद्रता का आरोप लगाया है। शिकायत में उन्होंने दुकान में आगजनी की धमकी देने समेत कई अन्य आरोप भी लगाए हैं। इस पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस अज्ञात की पहचान के प्रयास में जुटी है। पुलिस के मुताबिक, दुकान संचालक अरविंद रणावत ने तहरीर देकर बताया कि वह नियमानुसार वर्ष 2017-18 से मुनिकीरेती में शराब की दुकान का संचालन कर रहे हैं, जिसकी एवज में प्रतिवर्ष लगभग 25 करोड़ रुपये का राजस्व सरकार को देते हैं। 25 अक्तूबर को उनकी दुकान से करीब 500 मीटर की दूरी पर दो लोगों के बीच आपसी रंजिश की वजह से हत्या की घटना हुई। इससे न तो उनका और न ही दुकान के किसी भी कर्मचारी का कोई संबंध है। इसके बावजूद 26 अक्तूबर को अज्ञात ल...