रामनगर, अप्रैल 29 -- रामनगर। नशा नहीं इलाज दो अभियान के तहत मालधन में खोली गई शराब की दुकान बंद करने, कच्ची शराब को रोकने के लिए विशेष पुलिस टीम गठित करने व सीएचसी में मानकों के अनुसार चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर महिलाओं ने बैठक की। मंगलवार को हुई बैठक में तीन मई को मालधन में चक्का जाम व धरने की तैयारी को लेकर चर्चा की। आरोप लगाया कि शराब माफिया को सरकर का डर नहीं है। कहा कि किसी भी दशा में महिलाएं शराब की दुकान को बंद करवा कर रहेंगी। यहां महेंद्र आर्य, मुनीश कुमार, भगवती, पुष्पा, सरस्वती, विनीता, पुष्पा, ममता रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...