महाराजगंज, फरवरी 18 -- महराजगंज, निज संवाददाता। जिले में शराब की दुकानों के नए ठेकों के लिए लॉटरी प्रक्रिया की तैयारियां जोरों पर हैं। इस बार आबकारी विभाग को पांच हजार से अधिक आवेदन मिलने की उम्मीद है। विभाग ने अनुमान लगाया है कि सिर्फ प्रोसेसिंग शुल्क से ही 20 करोड़ रुपये की कमाई होगी। गौरतलब है कि यह शुल्क वापस नहीं होगा। जिले में कुल 285 शराब की दुकानें हैं, जिनमें 179 देशी शराब की दुकानें, 100 कम्पोजिट दुकानें (अंग्रेजी शराब और बीयर), 2 मॉडल शॉप और 4 भांग की दुकानें शामिल हैं। आबकारी विभाग ने लॉटरी प्रक्रिया के लिए आवेदन मांगे हैं, जिसमें कारोबारी बड़ी संख्या में रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं। प्रदेश स्तर पर अभी तक 45 हजार रजिस्ट्रेशन हो चुका है। जिले स्तर पर विभाग को यह पता नहीं चल पा रहा है कि तीन दिन में कितना रजिस्ट्रेशन हुआ है। 17 फरवर...