सिद्धार्थ, फरवरी 3 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। पथरा बाजार थाना क्षेत्र के पथरा-बांसी मार्ग पर टेढ़िया पुल के पास 27 जनवरी को एक शराब की दुकान के मुनीम से असलहे के बल पर दो लाख रुपये की लूट करने के मामले का एसपी ने रविवार को खुलासा कर दिया है। लूट करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूट के कुछ रुपये, तमंचा, कारतूस व घटना में इस्तेमाल बाइक बरामद कर ली गई है। एसपी डॉ.अभिषेक महाजन ने बताया कि डुमरियागंज थाना के बहेरिया गांव में मौजूद शराब की दुकान के मुनीम अजय कुमार चौरसिया पुत्र रामनारायन निवासी चरनहिया थाना लोटन बैग में दो लाख रुपये रख कर जा रहा था। वह पथरा थाना क्षेत्र के पथरा-बांसी मार्ग पर टेढ़िया पुल के पास पहुंचा था कि बाइक सवार बदमाशों ने असलहा दिखा कर उससे रुपयों का बैग छीन लिया था और फरार हो गए थे। पुलिस ने पीड़ित की त...