बिजनौर, अप्रैल 6 -- कोतवाली देहात। गनौरा में शराब का ठेका खोले जाने को रंजिश को लेकर एक पक्ष के चार युवकों ने युवक को मारपीट कर घायल कर दिया। मारपीट से गुस्साए ग्रामीणों ने शराब के ठेके में ताला डाल दिया। सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक व आबकारी निरीक्षक ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाकर ताला खुलवा दिया। थाना कोतवाली देहात के ग्राम जलालपुर सुल्तान में देशी शराब की दुकान संचालित हैं। जिसका आगामी सत्र के लिए ठेका गांव शादीपुर निवासी रजनीश पुत्र सोमपाल के नाम से हुआ है। शराब की दुकान संचालित करने के लिए उज्ज्वल अपनी जमीन में नई दुकान का निर्माण कार्य करा रहा है। निर्माणाधीन दुकान दूसरे पक्ष के रोहित के घर के पास हैं। रोहित के भाई विकास व ग्रामीणों ने ठेका खुलने का विरोध किया। ग्रामीणों ने दुकान हटवाने की मांग को लेकर तीन अप्रैल को कलेक...