कुशीनगर, सितम्बर 18 -- कप्तानगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कस्बे में बीती रात एक शातिर चोर ने लाइसेंसी अंग्रेजी दुकान से शराब खरीदी। पीने के बाद बाद उसी दुकान का ताला तोड़कर चोरी की। चोर ने इसके अलावा कप्तानगंज के कई अन्य दुकानों में चोरी करने का असफल प्रयास किया। पुलिस ने चोर को भागते समय रंगे हाथों रेलवे ढाला पार परतावल रोड से पकड़कर जेल भेज दिया। कप्तानगंज के मेन रोड स्थित एक दुकान पर चोर द्वारा ताला तोड़ते समय का सीसी फुटेज भी वायरल हुआ है। श्याम ट्रेडर्स नाम के इस दुकान पर चोर ने एक ताला तोड़ने के बाद सेंटर लॉक तोड़ने का असफल प्रयास किया पर वह कामयाब नहीं हो सका। चोर ने इसके बाद बगल में ही स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान में चोरी का असफल प्रयास किया। नहर स्थित एक अन्य अंग्रेजी शराब की दुकान का ताला तोड़कर चोरी किया। चोर ने इस दुकान से नगदीRs....