संतकबीरनगर, अगस्त 30 -- मगहर, हिन्दुस्तान संवाद। काजीपुर में आबादी के बीच चल रही देशी शराब की दुकान को हटाने को लेकर महिलाओं ने शुक्रवार को हंगामा किया। इस दौरान आशा देवी के नेतृत्व में पहुंची दर्जन भर महिलाओं ने ठेकेदार द्वारा समय से पूर्व दुकान खोलने व शराबियों के द्वारा रास्ते से गुजर रही महिलाओं को अपशब्द कहने का आरोप लगाया। नगर पंचायत मगहर के काजीपुर में ईस्लामनगर को जाने वाले मार्ग पर वर्षों से देशी शराब की दुकानें संचालित हैं। शुक्रवार को मोहल्ले की आशा देवी, पूनम देवी, अमरावती, संतराजी, ऊषा, सुशीला, सुनिता, गुड़िया, सविता, सती अनुसुईया, सरिता, गुंजा, सावित्री, फूला, फुलमती, पूनम, मालती, माया, आरती, शीला, गीता, गुजमाती देवी आदि महिलाएं दुकान पर पहुंची। जिसे बंद करने को लेकर हंगामा करने लगी। इन महिलाओं को मुंशी द्वारा अपशब्द कहने पर...