बदायूं, जून 12 -- शराब की दो दुकानों पर चोरों ने धावा बोलकर शराब की पेटियों और नगदी पर हाथ साफ कर दिया। एक दुकान से तो चोर सीसीटीवी का पूरा सिस्टम तक उखाड़ ले गए ताकि उनकी करतूत की कोई झलक न बच सके। घटना के बाद दुकानों के कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना देकर कार्रवाई की मांग की है। वारदात वजीरगंज क्षेत्र वनकोटा और कंजुआ नामक दो अलग-अलग जगहों की देसी शराब की दुकानों पर बीती रात को अंजाम दी गई। दोनों ही जगहों पर चोरों ने दुकान के पिछले हिस्से का जंगला उखाड़कर भीतर घुसपैठ की। वनकोटा की दुकान से तीन पेटी शराब की चोरी हुई, जबकि कंजुआ की दुकान से चोर करीब 30 पेटी शराब और 11,500 रुपये नकगद ले उड़े। कंजुआ में लगे सुरक्षा कैमरे भी चोरों की नजर में आ गए। उन्होंने डीवीआर समेत पूरा सिस्टम ही गायब कर दिया, जिससे उनकी पहचान मुश्किल हो गई है। दोनों दुकानो...