संभल, नवम्बर 26 -- हजरतनगर गढ़ी थाना क्षेत्र में बाइक सवार सशस्त्र बदमाशों ने शराब की दुकानों से रुपये इकट्ठा कर लौट रहे कलेक्शन एजेंटों को गन प्वाइंट पर लेकर करीब आठ लाख रुपये की नकदी व मोबाइल लूट लिए। सूचना पर थाना पुलिस पहुंची। जानकारी होने पर सदर कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई। सीओ, एएसपी और एसपी भी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच पड़ताल की। एसपी ने घटना के खुलासे के लिए पांच टीमें लगा दी हैं। आहूजा ग्रुप (शराब कारोबारी) का शहर के सूर्य कुंड मंदिर के सामने कार्यालय है। कलेक्शन एजेंट राजेंद्र भाटी और सौरभ चौधरी मंगलवार शाम असमोली क्षेत्र के टांडा कोठी, मढ़न, गुमसानी, हरथला, शाहपुर, महमूदपुर माफी, बैंटला समेत कई दुकानों से दिनभर की बिक्री की रकम इकट्ठा कर बाइक से लौट रहे थे। शाम के समय मुरादाबाद संभल मार्ग पर हजरतनगर गढ़ी थाना क्षेत्र म...