अंबेडकर नगर, जून 24 -- जहांगीरगंज, संवाददाता। राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के सरयू नगर में चोरों ने देशी और इंग्लिश शराब की कंपोजिट दुकानों में हुई चोरी के मामले में पुलिस तीन चार संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। हालांकि पुलिस ने इससे इनकार किया है। उधर दूसरे दिन घटना स्थल से कुछ दूरी पर शराब और बीयर की कुछ बोतलें झाड़ियों में मिली हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम छानबीन में जुटी हुई है। सरयू नगर में शनिवार को कोदई सिंह की इंग्लिश शराब और बीयर की कंपोजिट दुकान के शटर का ताला तोड़ कर सीसीटीवी कैमरा और डीवीआर, गल्ले में रखा 30 हजार रुपए नगद और एक पेटी इंग्लिश शराब और कुछ बीयर चोर उठा ले गए थे। चोरों ने बगल में स्थित देशी शराब की दुकान के शटर का ताला तोड़ कर कैश बॉक्स में रखे लगभग पांच हजार रुपए नगद पर भी हाथ साफ कर द...