मऊ, जुलाई 18 -- घोसी। कोतवाली पुलिस ने नगर क्षेत्र की माडल शाप और देशी शराब की दुकानों पर छापेमारी कर अराजक तत्वों को चेतावनी दी। नगर क्षेत्र में कोतवाली पुलिस द्वारा गश्त और वाहन चेकिंग का सघन अभियान चलाया। जिसमें कई वाहनों का चालान किया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रमेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने मझवारा रोड स्थित देशी शराब की दुकान पर भीड़भाड़ देखकर मौके पर पहुंच जांच पड़ताल की। इस दौरान शराब पीते मिले कई लोगों से पूछताछ भी की। सड़क पर संदिग्ध रूप से घूम रही तीन सवारी वाली मोटरसाइकिलों को रोका और तलाशी ली। इस दौरान उपनिरीक्षक सूरज सिंह, अवनीश यादव, धर्मपाल भारती, जितेन्द्र यादव, अनिल चौधरी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...