गोरखपुर, फरवरी 27 -- गोरखपुर। आबकारी नीति वर्ष 2025-26 के अंतर्गत जिले की देशी मदिरा, कम्पोजिट शॉप, मॉडल शॉप एवं भांग की फुटकर दुकानों की ई-लाटरी के लिए पंजीकरण की तारीख 28 फरवरी शाम 5 बजे तक के लिए बढ़ा दी गई है। पहले पंजीकरण तथा आवेदन की अंतिम तिथि 27 फरवरी शाम 5 बजे तक निर्धारित की गई थी। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि जिले की दो दुकानों को छोड़कर सभी पर आवेदन आ गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...