मेरठ, नवम्बर 14 -- शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग, रात में मनमानी बिक्री की शिकायतों को देखते हुए जिला आबकारी अधिकारी प्रदीप कुमार सिंह ने इसे गंभीरता से लिया है। उन्होंने शिकायतों के आधार पर शराब की दुकानों की जांच के लिए अधिकारियों की टीमें बना दी। आबकारी निरीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि टीम ग्राहक बनकर जांच करे, यदि ओवर रेटिंग की शिकायत पुष्ट होती है तो शराब दुकान लाइसेंसधारकों के खिलाफ नोटिस जारी कर जुर्माने आदि की कार्रवाई करें। इसके अलावा रात में शराब दुकानें बंद होने के समय के उपरांत किसी भी रूप में शराब की बिक्री होती मिले तो सख्त कार्रवाई अमल में लाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...