लखनऊ, मार्च 5 -- शराब की दुकानों की ई-लाटरी इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान के जूपिटर हाल में 6 मार्च को होगी। जिलाधिकारी विशाख जी ने इसके चलते बुधवार को जूपिटर हाल का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं। हाल में 2000 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। शेष लोगों को लाटरी का सजीव प्रसारण देखने के लिए हाल के बाहर व्यवस्था की गई है। अन्दर प्रवेश द्वार के पास 4 स्क्रीन और एक एलईडी स्क्रीन लगाई गई है। हाल के बाहर एक स्क्रीन की व्यवस्था है। जिसके माध्यम से हाल के बाहर बैठे आवेदक लाइव लाटरी देख सकेंगे। परिसर में पेयजल के लिए पानी का इंतजाम करने को कहा है। आवेदकों की सूची हाल के बाहर सूचनापट पर लगाई जाएगी। ई-लाटरी की प्रक्रिया की जानकारी भी लोगों को दी जाएगी। लाटरी सुबह 10 बजे से 11.45 तक होगी। आवेदकों को प्रातः 09.30 तक आना होगा। आवेदकों के पास लॉटरी पोर्टल से नि...