लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 27 -- शुक्रवार को विभिन्न देशी और कंपोजिट शराब की दुकानों की सघन जांच की गई। इस अभियान का नेतृत्व एसडीएम प्रतीक्षा त्रिपाठी और सीओ रमेश कुमार तिवारी ने किया, जिसमें आबकारी विभाग की टीम भी शामिल रही। जांच के दौरान कई दुकानों पर अनियमितताएं सामने आईं। कुछ दुकानों में सीसीटीवी कैमरे सुचारू रूप से संचालित नहीं थे, जबकि कुछ दुकानों पर निर्धारित रेट लिस्ट भी चस्पा नहीं पाई गई। अधिकारियों ने सभी दुकानदारों को नियमों का पालन करने और आवश्यक व्यवस्थाओं को सही ढंग से रखने के निर्देश दिए। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि मदिरा बिक्री से जुड़े सभी नियमों का कड़ाई से पालन कराना अनिवार्य है। सीसीटीवी कैमरे, रेट लिस्ट और अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं बिना किसी लापरवाही के लागू रहनी चाहिए। जांच दल ने चेतावनी दी है कि भविष्य में निरीक्षण के दौरान यद...