बाराबंकी, मई 7 -- रामसनेहीघाट। एसडीएम अनुराग सिंह ने सीओ जटाशंकर मिश्र और कोतवाल अंकित त्रिपाठी के साथ शराब की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। भिटरिया कस्बा स्थित अंग्रेजी व बीयर की कंपोजिट दुकान में स्टॉक रजिस्टर की जांच कर मिलान कराया। यहां दुकानदार को साफ-सफाई बनाए रखने के साथ-साथ दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरों का फोकस सड़क की ओर करने के निर्देश दिए। ग्राहकों से शराब के रेट के बारे में भी जानकारी ली। फिर बेल्हा चौराहे समेत भिटरिया की दुकानों का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण की जानकारी मिलते ही दुकानदारों में हड़कंप मच गया। कई दुकानदार तुरंत व्यवस्थाएं सुधारते नजर आए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...