गोंडा, फरवरी 22 -- - 391 शराब की दुकानें पूरे जिले में संचालित की जा रही हैं - 209 देशी शराब की दुकानें पूरे जिले में चलाई जा रही हैं - 134 अंग्रेजी शराब की दुकानें व 41 भांग की दुकानें हैं - 07 मॉडल शाप भी जिले में संचालित हो रहे हैं शराब की कई दुकानें लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। कहीं स्कूल के तो कहीं बस अड्डे के ठीक सामने शराब की दुकानें संचालित हो रही हैं। उधर से गुजरने वाली छात्राएं व महिलाएं नशेड़ियों के छींटाकशी की शिकार भी होती हैं। यह शराब की दुकानें रसूखदार लोगों की हैं, इसलिए लोग आवाज उठाने से भी कतराते हैं। कई शैक्षिक संस्थानों के जिम्मेदारों ने लिखा-पढ़ी भी की लेकिन उनकी आवाज नक्कारखाने में तूती ही साबित हुई। यह स्थिति तब है जबकि शराब की दुकान के चक्कर में गायत्रीपुरम चौराहे पर डबल मर्डर तक हो चुका है। यही नहीं नशेड़ियों से ...