हरदोई, मार्च 3 -- कल्याणमल। चौरासी कोसी परिक्रमा के नगवा-कोथावां तीसरे पड़ाव पर एसपी नीरज कुमार जादौन ने सोमवार को पहुंच कर परिक्रमा मेला का निरीक्षण किया। इस दौरान मेला परिसर में देशी शराब व बीयर शॉप को खुली देख नाराजगी जताई और बंद करने के निर्देश दिए। वहीं, रात 12 बजे तक मेला परिसर क्षेत्र में बेरिकेडिंग लगाकर वाहनों का आना-जाना रोका पर एक ऑटो संचालक ने मेला परिसर में सवारी बैठाने पर मौजूद पुलिसकर्मियों को फटकार लगाते हुए ऑटो को सीज करने के निर्देश दिए। इसके बाद पौराणिक हत्याहरण तीर्थ स्थल का हाल जाना। मौजूद सीओ शिल्पा कुमारी व बेनीगंज कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र कुमार पंकज को मेले की सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने की हिदायत दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...