गढ़वा, अक्टूबर 4 -- मझिआंव। शुक्रवार को एक तरफ लोग मां दुर्गा की मूर्ति का विसर्जन करने में लगे थे, वहीं दूसरी ओर अवैध शराब को खेप मोटरसाइकिल से ले जाने में कारोबारी लगा हुआ था। सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को उसे जेल भेज दिया गया। बरडीहा थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र अंतर्गत लोका गांव निवासी 37 वर्षीय ब्रृज किशोर पासवान अपनी नई मोटरसाइकिल से ट्यूब में भर कर अवैध महुआ का शराब ले जा रहा था। उसे सरस्वतिया गांव के ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सूचना दिया। उसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच उसे गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने कहा कि एसपी के निर्देश में शराब कारोबारियों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...