गोपालगंज, मार्च 12 -- गोपालगंज। हमारे प्रतिनिधि होली में शराब पीकर हुडदंग मचाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। यूपी-बिहार सीमा के सभी सात चेकपोस्ट, गंडक दियारा, एनएच 27 के किनारे लाइन होटल, रेस्टोरेंट व मैरेज हॉल में शराब बरामदगी को लेकर सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार होली के दिन तस्करों व पियक्कड़ों पर नजर रखने के लिए कुल चार टीमें 24 घंटे सभी थाना क्षेत्रों में पेट्रोलिंग करती रहेंगी। इसके अलावे पांच अतिरिक्त टीम गंडक दियारे, एनएच 27, शहर के होटल रेस्टोरेंट व अन्य इलाकों पर नजर रखेगी। इधर, एनएच 27 के रास्ते शराब की खेप नहीं पहुंचे इसके लिए बलथरी चेकपोस्ट से गुजरने वाले सभी वाहनों को स्कैनर मशीनों से जांच की जा रही है। ड्रोन कैमरा व श्वान दस्ते की मदद से संभावित ठिकानों को खंगाला जा रहा है। होली को लेकर पिछले एक सप...