आरा, मार्च 20 -- जगदीशपुर। निज संवाददाताशराब के खिलाफ अभियान में भोजपुर पुलिस टीम को फिर सफलता मिली है। जगदीशपुर पुलिस ने शराब की डिलेवरी करने पहुंचे दंपती सहित तीन तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तीनों को जगदीशपुर के वार्ड नंबर पांच में शिवरतन नगर के पास पकड़ा गया। तस्करों के पास से 34 लीटर अंग्रेजी शराब और एक बाइक बरामद की गयी है। तस्करों में नगर के वार्ड नं पांच निवासी धनजी जी कुमार और पत्नी पुष्पा कुमारी तथा विनय कुमार शामिल हैं। थानाध्यक्ष विगाऊ राम ने यह जानकारी दी। अंग्रेजी शराब के साथ एक व दो महिला धंधेबाज गिरफ्तार उदवंतनगर। प्रखंड क्षेत्र के कसाप व रघुपुर गांवों से उदवंतनगर पुलिस ने शराब के साथ तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष राम कल्याण यादव ने बताया कि मंगलवार की रात कसाप गांव में छापेमारी कर पुलिस ने आजाद कु...