मुजफ्फर नगर, नवम्बर 25 -- कोतवाली क्षेत्र के तिगाई गांव के समीप शराब के ठेके की दीवार फोड कर चोर एक लाख की नगदी के अलावा हजारों कीमत की शराब भी चोरी कर फरार हो गएं। पीडित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोर के विरूद्व रिपोर्ट दर्ज की है। गांव तिगाई निवासी अजय चौहान का गांव में ही देशी शराब का ठेका है। सोमवार की सुबह अजय चौहान अपने ठेके पर पहुंचा तो वहा का नजारा देख कर दंग रह गया। ठेके की दीवार को तोडा हुआ था। ठेके से हजारों की शराब तो गायब थी जबकि गल्ले में रखी एक लाख की नकदी भी वहां से गायब मिली। ठेके पर हुई चोरी की सूचना के बाद मोके पर लोगों की भीड जमा हो गई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल की जांच पडताल की।पीडित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरूद्व रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...