छपरा, सितम्बर 11 -- तरैया । थाना क्षेत्र के गवांद्री गांव में शराब की छापेमारी करने के क्रम में पुलिस को घर में बिछावन के नीचे एक देसी कट्टा मिला । इस मामले में पुलिस ने घर के निवासी प्रमोद महतो को अवैध हथियार रखने के जुर्म में गिरफ्तार जेल भेज दिया है। पुअनि विपिन कुमार ने स्थानीय थाने एक प्राथमिकी दर्ज कर उक्त युवक को आरोपित किया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। बाइक से धक्का लगने से एक महिला गंभीर रूप से घायल ,रेफर तरैया । थाना क्षेत्र के गंडार गांव स्थित एसएच 73 मुख्य पर बाइक से धक्का लगने से एक महिला गम्भीर रूप से घायल हो गई है। घायल महिला देवंती देवी बताई जाती है। घायल महिला का निजी अस्पताल में उपचार कर पटना रेफर कर दिया गया है। स्थिति नाजुक बनी हुई है। मारपीट में दो लोग गम्भीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती तरैया । थाना क्षेत्र...