बक्सर, दिसम्बर 1 -- पेज तीन के लिए ----- एफआईआर कुशलपुर हरनाही हॉल्ट पर संघमित्रा एक्सप्रेस का चेन पुलिंग कर उतार रहे थे शराब शराब बरामदगी के दौरान तस्करों ने टीम पर किया पथराव, जीआरपी में मुकदमा दर्ज डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। बक्सर -डुमरांव रेलखंड के कुशलपुर हरनाही हॉल्ट के समीप सोमवार की सुबह शराब की बरामदगी के दौरान शराब कारोबारियों ने उत्पाद विभाग की टीम पर पथराव किया। हालांकि टीम के लोग सुरक्षित रहे। इस दौरान कारोबारी शराब छोड़कर भाग निकले। उत्पाद विभाग फरार तस्करों की पहचान करने में जुट गई है। लेकिन, अभीतक कारोबारियों की गिरफ्तारी की खबर नहीं है। पुलिस के अनुसार, डाउन संघमित्रा एक्सप्रेस से शराब की खेप ले जाने की गुप्त सूचना उत्पाद विभाग को मिली थी। बक्सर से उत्पाद विभाग की टीम ट्रेन में सवार होकर तलाशी में जुट गई। इसबीच ट्रेन कुशलप...