बिहारशरीफ, नवम्बर 16 -- शराब की खोज में गयी उत्पाद विभाग की टीम पर फायरिंग जान बचाकर भागे पुलिसकर्मी, जान-माल का नुकसान नहीं बिन्द थाना क्षेत्र के मसियाडीह गांव की घटना पुलिस ने बाद में छापेमारी कर चार बाइक की जब्त फोटो : बिन्द हमला-बिन्द के मसियाडीह गांव के पास रविवार को घटना के बाद पुलिस की टीम। बिन्द (नालंदा), निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के मसियाडीह गांव में रविवार को शराब की खोज में गयी उत्पाद विभाग की टीम पर धंधेबाजों ने हमला कर दिया। करीब सात राउंड फायरिंग की। टीम के कर्मी जान बचाकर वहां से भागे। जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। बाद में पुलिस ने छापेमारी कर चार बाइक जब्त कर ली। बालू लदा एक ट्रैक्टर भी पकड़ा गया है। हालांकि, छापेमारी की भनक पाकर शराब के धंधेबाज भागने में सफल रहे। शराब बनाने के कई उपकरण जब्त किये गये हैं। अर्धनिर्म...