पूर्णिया, मार्च 9 -- बायसी, एक संवाददाता।डेंगराह ओपी द्वारा वाहन जांच में 13 महिलाओं एवं तीन पुरुष कुल 16 लोगों को शराब की खेप के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज दिया गया। डेंगराह ओपी प्रभारी परमानंद पासवान ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम गुप्त सूचना मिली कि दालकोला से पूर्णिया मोड़ के रास्ते पूर्णिया की ओर शराब की खेप भेजी जा रही है। सूचना के आलोक में कार्रवाई करते हुए अवर निरीक्षक रवि कुमार के नेतृत्व में सघन वाहन जांच चेकिंग चलाया गया। उन्होंने बताया कि पूर्णिया मोर और दालकोला चेक पोस्ट की बीच में सघन वाहन चेकिंग के दौरान एक टेंपो एवं एक कार से 13 महिला सहित कुल 16 व्यक्ति को शराब की खेप के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तीन पुरुष में रिंकू विश्वास उम्र 35 वर्ष पिता स्वर्गीय जगत राम पूर्णिमा जिले के डगरुआ थाना क्षेत्र के बरसौनी ...