बदायूं, जून 28 -- शराब के लेन-देन को लेकर हुए विवाद में देर रात युवक की पीट-पीटकर गले में फंदा लगाकर हत्या कर दी गई। कहासुनी के बाद झगड़ा इतना बढ़ा कि आरोपी ने युवक को जान से मार डाला। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश की जा रही है। घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया और मौके पर पुलिस फोर्स तैनात करनी पड़ी। घटना फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के गांव भवानीपुर की है। जहां शुक्रवार देर रात शराब के उधारी विवाद में गांव के रहने वाले धर्मेंद्र उर्फ बुद्धि 32 वर्ष पुत्र ओमप्रकाश रात करीब 11 बजे गांव के ही अवैध शराब विक्रेता राजपाल पुत्र हीरालाल के पास शराब लेने पहुंचा था। आरोप है कि धर्मेंद्र पर पहले से ही 10 हजार रुपये की उधारी थी, इसके बावजूद वह फिर से उधार शराब मांगने पहुंचा। इसी बात पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई, ज...