भागलपुर, दिसम्बर 15 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना क्षेत्र में 12 दिसंबर की देर शाम पिकअप लूट मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। रविवार को एसपी सिटी शुभांक मिश्रा ने थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि पिकअप में पुआल में छिपाकर शराब लाए जाने की सूचना पर अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया था। हालांकि पिकअप में सिर्फ पुआल ही लदा हुआ था। पिकअप लूट की सूचना मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर तीन आरोपियों को लूटे हुए पिकअप के साथ गिरफ्तार कर लिया है जबकि चार अन्य की तलाश में छापेमारी की जा रही है। जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है उनमें एक झारखंड के गोड्डा स्थित महगामा का रहने वाला गणेश भी है। गिरफ्तार किए गए अन्य दो आरोपियों में खगड़िया महेशखुट के चांदपुर का सन्नी कुमार और खंजरपुर का रहने वाला संत...