संभल, अप्रैल 24 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव कानऊ धामपुर में परचून की दुकान पर शराब की अवैध बिक्री की शिकायत को लेकर महिलाएं कलक्टेट पहुंची और जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। गुरुवार को गांव कानऊ-धामपुर निवासी पूनम, कौशल्या, नरेशवती, मोहरकली, प्रेमवती व शीला आदि महिलाओं का कहना था कि गांव की परचून की दुकान पर अवैध रूप से शराब की बिक्री की जा रही है। खुलेआम आसानी से शराब मिलने से गांव के लोगों को शराब की लत लग रही है। आए दिन झगड़े भी हो रहे हैं। विरोध करने पर शराब की अवैध बिक्री करने वाले लोग झगड़ा करने पर उतारू हो जाते हैं। मामले में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...