हाजीपुर, सितम्बर 27 -- पटेढ़ी बेलसर,संवाद सूत्र। शराब का अवैध तरीके से होम डिलीवरी करने वाला युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गया। बेलसर पुलिस ने शुक्रवार की शाम एक स्कूटी से 2 बोतल विदेशी शराब के साथ स्कूटी चालक कारोबारी को गिरफ्तार करने में कामयाब रही। बेलसर थानाध्यक्ष अपने टीम के साथ बाजार से आगे सीवन चौक के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच एक उजली स्कूटी से जा रहा युवक पुलिस को चेकिंग करते देख स्कूटी घुमाकर तेज गति से पीछे मोड़कर भगाने लगा। पुलिस ने युवक के पीछा कर धर दबोचा। जब स्कूटी की तलाशी ली गयी तो उसके डिक्की से 2 बोतल विदेशी शराब बरामद हुयी। पकड़े गये युवक से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि वह काफी दिनों से अवैध रूप से शराब की होम डिलीवरी करता है। बेलसर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि शराब के साथ पकड़ा गया युवक पटेढ़ी खुर्द गांव ...