केके गौरव, अगस्त 6 -- नेपाली बार और कैसीनो में जुआ और शराब के नशे के फेर में सीमाई इलाकों के सैकड़ों भारतीयों की गाड़ियां, मोबाइल और अन्य कीमती सामान गिरवी रखे गए हैं। जोगबनी थानाध्यक्ष के पास हर दिन ऐसी पांच से दस शिकायतें आ रही हैं। जिनमें लोग गिरवी रखे सामान को छुड़ाने के लिए मदद मांग रहे हैं। इस तरह की समस्या कोसी-सीमांचल के अलावा आसपास के दस जिलों के लोगों के नेपाल में जाकर नशे के सेवन करने और कैसिनो में जुआ खेलने के कारण बढ़ रही है। दरअसल, नशे की हालत में लोग खर्च का हिसाब नहीं रख पाते और जब बिल चुकाने की बारी आती है तो उनके पास पैसे नहीं होते हैं। ऐसे में बार और कैसीनो के संचालक उनके सामान को गिरवी रख लेते हैं। जोगबनी से सटे नेपाल के विराटनगर, धरान और मोरंग जैसे शहरों में जाना बहुत आसान होता है। इसी वजह से बड़ी संख्या में सीमाई इला...