एटा, मई 3 -- राजा का रामपुर में देशी शराब का ठेका खोले जाने का विरोध हो रहा है। शनिवार को अलीगंज तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में महिलाओं ने शराब के ठेके को हटाने, स्थानांतरण की मांग को लेकर डीएम प्रेमरंजन सिंह को ज्ञापन सौंपा है। डीएम को सौंपे ज्ञापन में महिलाओं ने बताया है कि तहसील अलीगंज के कस्बा राजा का रामपुर में शराब की दुकान ठेका नंबर-2 खुलने जा रही है। जहां पर नजदीक मे आर्य समाज मन्दिर भी है। इससे आये दिन शराबियों के कारण महिलाओं, बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। मोहल्ले मे कभी भी शराब का ठेका नही रहा। इससे पढ़ने वाले बच्चे-बच्चियों को काफी परेशानी होगी। इसको लेकर संबंधित शिकायत अलीगंज एसडीएम से भी की गई। कोई संज्ञान नहीं लिया गया। इस पर शराब का ठेका खोलने के लिए दुकान बनवाना चालू कर दिया है। ज्ञापन देने वालो...