बरेली, अक्टूबर 18 -- बरेली। पूर्व फौजी के बेटे अभिषेक की हत्या शराब का गिलास गिराने को लेकर की गई थी। वारदात में शामिल तीन आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उनके चौथे साथी की पुलिस तलाश कर रही है। रजऊ परसपुर निवासी 22 वर्षीय अभिषेक यादव की बुधवार रात रामलीला के पास हाईवे किनारे चाकू से वारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस इसके खुलासे में लगी है। जांच में सामने आया है कि अभिषेक यादव बुधवार शाम अपने दोस्त विकास के साथ भिंडौलया में शराब भट्ठी पर गया था। वहां उसे साथ में मजदूरी करने वाले चार अन्य साथी मिल गए। सभी आपस में दोस्त थे और इसी वजह से साथ में ही शराब पीने बैठ गए। इसी दौरान किसी बात को लेकर उनमें कहासुनी हुई और अभिषेक ने शराब का गिलास गिरा दिया। इस पर दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ और अभिषेक व विकास बाइक से रजऊ की ओर भागे। मगर रामलीला...