लखनऊ, नवम्बर 10 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता शराब बनाने में प्रयोग होने वाले कच्चे माल की चोरी व उसके बह जाने के आरोप में सहायक आबकारी आयुक्त रामप्रीत चौहान को बर्खास्त कर दिया गया है। जांच में 27610 लीटर एक्स्ट्रा न्यूट्रल अल्कोहल (ईएनए) के बह जाने व चोरी होने के आरोप सही पाए गए। आबकारी राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल के निर्देश पर इनके खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई की गई है। गोंडा के नवाबगंज में स्थित मेसर्स स्टार लाइट ब्रुकेम लिमिटेड डिस्टिलरीज में नवंबर 2024 में 27610 लीटर ईएनए के बह जाने व चोरी हो जाने का मामला सामने आया था। दिसंबर 2024 में प्रकरण को संज्ञान में लेकर मंत्री ने सहायक आबकारी आयुक्त रामप्रीत चौहान को निलंबित कर विभागीय जांच कराए जाने के आदेश दिए थे। मामले की जांच संयुक्त आबकारी आयुक्त आगरा को सौंपी गई थी। उनकी ज...