मुंगेर, जुलाई 30 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। मंगलवार की शाम शामपुर थाना क्षेत्र के गोबड्डा गांव निवासी शराब के नशे का आदी एक व्यक्ति की हर्ट अटैक से मौत हो गई। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार गोबड्डा गांव निवासी स्व. सीताराम यादव का 26 वर्षीय पुत्र जयराम यादव जो हरियाणा के बबाना में ट्रक चलता था। पिछले सप्ताह भर पूर्व ही अपने घर गोबड्डा आया था। जहां वह आने के बाद से ही शराब के नशे में डूबा रहता था। सोमवार को भी उसकी तबियत बिगड़ी जिसे ग्रामीण चिकित्सक से इलाज कराया गया। लेकिन मंगलवार को पेट दर्द की शिकायत के बाद जब उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर में भर्ती कराया गया तो इलाज के क्रम में उसकी हर्ट अटैक से मौत हो गई। मृतक की पत्नी आरती देवी ने बताया कि मेरे पति जयराम याद...