छपरा, नवम्बर 25 -- स्कॉर्पियो गाड़ी में जब्त शराब को छोड़ने के लिए सौदेबाजी का प्रयास एक पुलिस पदाधिकारी को कारोबारियों ने बनाया था बंधक एडिशनल एसपी के नेतृत्व में टीम गठित, प्रशिक्षु दरोगा को सकुशल बरामद किया गया एक अपराधी हथियार और शराब के साथ के साथ गिरफ्तार, स्कॉर्पियो गाड़ी जब्त छपरा, हमारे संवाददाता। शराब कारोबारी से साठगांठ व अवैध वसूली के आरोप में मुफस्सिल थाने के दो प्रशिक्षु दारोगा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष ने मंगलवार की संध्या प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्कॉर्पियो गाड़ी में जब्त शराब को छोड़ने के लिए सौदाबाजी इन लोगों के द्वारा की जा रही थी। इसी दौरान शराब तस्कर ने एक प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर को बंधक बना लिया। जैसे ही मुफस्सिल थाना अध्यक्ष को सूचना मिली कि कार्रवा...