अलीगढ़, अगस्त 8 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। गांधीपार्क थाना क्षेत्र के कमालपुर रोड पर शराब कारोबारी से लूट में लुटेरों की कार सीसीटीवी में कैद हो गई। अब पुलिस कार को चिन्हित कर लुटेरों की तलाश में लगी है। बता दें कि अंबेड़कर कालोनी निवासी मनीष कुमार पुत्र कैलाश चन्द्र शराब कारोबारी हैं। कमालपुर रोड स्थित पानखानी के पास अंग्रेजी शराब व वीयर की दुकान हैं। बीते मंगलवार की रात वह दुकान बंद कर कार से अपने भाई चन्द्रप्रकाश और बुआ के बेटे राजा के साथ घर लौट रहे थे। कमालपुर रोड स्थित भदेसी के पास पहंुचते ही अर्टिका कार सवार लुटेरों ने ओवरटेक कर कार को रोक लिया था। इसी बीच दो लुटेरे और आ गए। आरोपियों ने पिस्टल के बल पर कार में रखे एक लाख रुपए दो आईफोन लूट लिए थे। विरोध करने पर पिस्टल की बट से सिर फोड़ दिया था। इंस्पेक्टर राजवीर सिंह परमार ने बताया ...