अलीगढ़, अगस्त 6 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। गांधीपार्क थाना क्षेत्र के कमालपुर रोड पर एक शराब कारोबारी मनीष कुमार को कार सवार लुटेरों ने अपना शिकार बनाया। लुटेरों ने ओवरटेक कर उनकी कार रोक ली और पिस्टल के बल पर लाखों रुपये की नकदी और दो आईफोन लूट लिए। जब मनीष ने विरोध किया तो लुटेरों ने पिस्टल की बट से उनके सिर पर वार कर दिया, जिससे वह घायल हो गए। वारदात के बाद आरोपी कार की चाभी कुछ दूरी पर फेंककर फरार हो गए। घायल मनीष को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। अंबेडकर कॉलोनी निवासी मनीष कुमार, जो एक शराब कारोबारी हैं, मंगलवार रात अपनी दुकान बंद कर अपने भाई चंद्रप्रकाश और बुआ के बेटे राजा के स...