लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 7 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र में सोमवार रात शराब कारोबारी पर हुए जानलेवा हमले के प्रकरण में पुलिस ने दो नामजद सहित कई अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। पीड़ित आकाश जायसवाल के भाई मंजीत जायसवाल की तहरीर पर सक्षम उर्फ अनिकेत तथा सतीश पुत्र श्रीराम के खिलाफ मामला पंजीकृत किया गया है। बताते हैं कि आकाश जायसवाल पुत्र रामसागर, निवासी मुन्नूगंज, सोमवार रात करीब 8 बजे लखीमपुर से चारपहिया वाहन से अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वे रतनद्वार गेट के पास पहुंचे, तभी सक्षम उर्फ अनिकेत और उसके पिता सतीश, निवासी काशीराम आवास कॉलोनी, चाट का ठेला लेकर अचानक वाहन के बिल्कुल सामने आ गए और रास्ता रोक दिया। आकाश द्वारा रास्ता खाली करने को कहने पर दोनों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। स्थिति तनावपूर्ण ह...