बरेली, दिसम्बर 21 -- बरेली। सहारनपुर के गांव टपरी स्थित शराब फैक्ट्री कोऑपरेटिव कंपनी लिमिटेड में घोटाले को लेकर 27 आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। सहारनपुर से शनिवार शाम शराब कारोबारी मनोज जायसवाल की गिरफ्तारी को टीम बरेली पहुंची लेकिन हाईकोर्ट ने उसकी गिरफ्तारी का स्टे होने के बाद उसके भाई के घर दबिश दी। बता दें कि सहारनपुर के देहात कोतवाली के गांव टपरी स्थित शराब फैक्ट्री कोऑपरेटिव कंपनी लिमिटेड में टैक्स चोरी का मामला पकड़ में आया था। इसमें कंपनी के एमडी प्रणय अनेजा, यूनिट हेड उपेंद्र गोविंद राय, बाटलिंग इंचार्ज हरिशरण तिवारी, बारकोड डिस्पेचर प्रदीप, केमिस्ट अरविंद कुमार, क्वालिटी कंट्रोलर संजय कुमार, एटीपी इंचार्ज मांगेराम त्यागी, ट्रांसपोर्टर जय भगवान शर्मा, नागल निवासी गुलशेर, रामपुर निवासी अशोक, हैदराबाद निवासी कमल डेनि...