बागपत, जून 26 -- बड़ौत के शराब कारोबारी पंकज मलिक और उसके दो साथियों की हरियाणा के यमुनानगर में गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी। इस तीहरे हत्याकांड़ के आरोपी तीन लाख के इनामी बदमाश को हरियाणा और दिल्ली पुलिस की टीम ने मुठभेड़ मे मार गिराया। मुठभेड़ दिल्ली-हरियाणा बार्डर पर हुई। नगर के गुराना रोड पर रहने वाला पंकज मलिक पुत्र स्व. ब्रहमपाल सिंह हरियाणा में शराब की ठेकेदारी करता था। 26 दिसंबर 2024 सुबह पंकज मलिक अपने दो साथी वीरेन्द्र राणा व अुर्जन के साथ कार से जिम करने गया था। जिम में एक्सरसाइज करने के बाद तीनों जिम से बाहर आए। वह कार के पास पहुंचे ही थे कि बाइक पर सवार होकर आए नकाबपोश तीन बदमाशों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिसमें पंकज व वीरेन्द्र राणा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अर्जुन गंभीर रूप से घायल हो गया था। अर्जुन ने अस्पताल म...