छपरा, जून 22 -- दाउदपुर(मांझी)। शराब कारोबार के एक आरोपी का पीछा करने पर उसके परिजनों ने दाउदपुर पुलिस वाहन पर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया। इसमें पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई, वहीं एक एएसआई समेत चार पुलिस कर्मी जख्मी हो गए। घटना शनिवार को रात्रि गश्ती के दौरान हुई। घटना के बाद दाउदपुर समेत एकमा, रसूलपुर व छपरा मुख्यालय से पुलिस कर्मी पहुंच गए। उसके बाद पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की लेकिन उसके पहले आरोपी समेत उसके घर के सभी परिजन फरार हो चुके थे। इस संबंध में एकमा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। गस्ती के दौरान दिखा शराब धंधेबाज प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की देर शाम दाउदपुर पुलिस मांझी-एकमा मुख्य पथ पर गश्ती कर रही थी। इसी दौरान शीतलपुर बाजार पर एकमा थाना क्षेत्र के नवतन गांव निवासी व दाउदपुर थाना में शराब के कारोबार मामले ...