पटना, अप्रैल 13 -- केंद्रीय पंचायती राज मंत्री ललन सिंह ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर आरोप लगाया है कि शराब कारोबारियों से उनकी साठगांठ है। इसलिए वह शराबबंदी के विरोध में वकालत करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि शराब का अवैध धंधा करने वाले उनको फाइनेंस करते हैं। शराबबंदी में दलितों को कोई परेशान नहीं किया जा रहा है। ललन सिंह रविवार को बापू सभागार परिसर में भीम संवाद कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात कर रहे थे। पत्रकारों की ओर से तेजस्वी यादव के बयान से जुड़े सवाल पर उन्होंने ये बातें कहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...