भागलपुर, फरवरी 2 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता शराब कांड के दो अभियुक्तों को कोर्ट ने सजा सुनाई। सन्हौला थाना में पिछले साल दर्ज कांड के अभियुक्तों श्याम कुमार एवं राम कुमार दास को शनिवार को उत्पाद के विशेष अदालत ने पांच-पांच साल सजा सुनाई। इस कांड में सरकार की तरफ से उत्पाद के विशेष पीपी भोला कुमार मंडल ने बहस में भाग लिया। उन्होंने बताया कि अभियुक्तों पर एक-एक लाख का अर्थदंड भी लगाया गया है। वाहन चेकिंग के दौरान टेंपो पर सवार दोनों तस्कर पुलिस को देख भागने लगे थे। उन्हें पकड़ा तो 66.750 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...