बांका, जुलाई 27 -- धोरैया (बांका), निज प्रतिनिधि शराब कांड के आरोपी को पकड़ने गई धोरैया पुलिस पर ग्रामीणों द्वारा किए गए हमले में एक पीएसआई एवं एक पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। वहीं पुलिस गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गया है। घटना शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार गत 18 जुलाई को शराब बनाए जाने की सूचना के आलोक में पुलिस ने कुशाहा गांव पहुंचकर 8 लीटर महुआ शराब बरामद करते हुए शराब भट्टी को ध्वस्त कर दिया था। इस मामले में हेमलाल सोरेन के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इसी आलोक में पुलिस शुक्रवार की रात्रि आरोपित को पकड़ने गांव पहुंची तो ग्रामीणों ने गाड़ी समेत पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। इस घटना में पीएसआई सत्येंद्र सिंह और सिपाही अशोक कुमार जख्मी हो गए। दोनो पुलिस कर्मियों का स्थानीय अस्पताल में इलाज किया गया। इसके बाद...