मुजफ्फरपुर, जून 21 -- - न्यायिक जांच के लिए जिलाधिकारी ने प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश से किया अनुरोध - मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम कराने का दिया था निर्देश मुजफ्फरपुर, हिप्र। शराब कांड में गिरफ्तार आरोपित मोतीपुर थाना के भवानी डीह गांव निवासी बालेंद्र कुमार राय की पुलिस अभिरक्षा में मौत मामले की न्यायिक जांच कराई जाएगी। इसको लेकर डीएम सुब्रत कुमार सेन ने प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश से अनुरोध किया है। डीएम की ओर से इस संबंध में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाएगा। इसकी रिपोर्ट राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को भी भेजी जाएगी। इससे पहले डीएम ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से कराने और इसकी वीडियोग्राफी ...