अलीगढ़, अक्टूबर 9 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। चार साल पहले जिले को दहलाने वाले जहरीली शराब कांड के एक मुकदमे में न्यायालय से अनिल चौधरी समेत पांच लोगों को दोषमुक्त किया गया है। मुकदमा खैर का है, जिसमें शराब की बरामदगी का आरोप लगा था। साक्ष्यों के अभाव के साथ पुलिस बरामदगी को साबित नहीं कर पाई, जिस आधार पर उन्हें दोषमुक्त किया गया। मई 2021 में जिले में जहरीली शराब पीने से 104 लोगों की मौत हुई थी। इसमें खैर थाने में एक मुकदमा के अनुसार 31 मई 2021 की रात को पुलिस को सूचना मिली थी गांव बिहारीपुर व अंडला में जहरीली शराब कांड के आरोपी शराब की पेटियों को छिपाने की तैयारी कर रहे हैं। इस पर पुलिस ने दबिश देकर लक्ष्मणगढ़ी निवासी राजकुमार व तेहरा निवासी कपिल देव शर्मा को गिरफ्तार किया था। इनके पास से दो पेटियों में 90 क्वार्टर बरामद किए गए। पूछताछ ...